ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/


बागपत /जनपद में रविवार को जिलाधिकारी अस्मिता लाल,पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने हेलीकॉप्टर से शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया।
कांवड़ यात्रा मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
आकाश से फूलों की वर्षा हुई।शिवभक्तों के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा की। डीएम ने बताया 21 जुलाई से 24 जुलाई तक परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, पूरा में पारंपरिक मेला आयोजित किया जा रहा है। हरिद्वार व अन्य स्थानों से लाखों की संख्या में कांवड़िए पवित्र गंगाजल लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए जनपद से गुजरते हैं। मंदिर की धार्मिक महत्ता और प्राचीन परंपरा के कारण यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष आते हैं।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने कहा मार्गों पर सुरक्षा बल की तैनाती, ड्रोन कैमरों से निगरानी, स्वास्थ्य शिविरों की स्थापना, पीने के पानी की व्यवस्था , ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी पूरी कर ली गई है। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस व प्रशासन से संपर्क करें।
.