दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सिंगरौली,रीवा से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस गौरव पांडे ने मोरवा पहुंचकर बतौर एसडीओपी का पद्भार ग्रहण कर लिया। इसके बाद मोरवा एसडीओपी रहे एसडीओपी के के पाण्डेय ने भी निवाड़ी के लिए अपनी रवानगी ले ली। गौरतलब है कि बीते माह 28 जुलाई को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में जहां 2022 बैच के आईपीएस अफसर गौरव पांडे को मोरवा एसडीओपी का पदभार सौंपा गया था, वहीं करीब 2 वर्षों तक मोरवा एसडीओपी के पद पर सेवाएं दे रहे कृष्ण कुमार पाण्डेय का स्थानांतरण बतौर एसडीओपी निवाड़ी के लिए किया गया था। इसी क्रम में बुधवार शाम मोरवा पुलिस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के के पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह, माड़ा निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा, डीपीओ आनंद कमलापुरी समेत मोरवा पुलिस एवं एसडीओपी कार्यालय के पुलिस कर्मियों व मोरवा के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। इस दौरान सभी ने अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पाण्डेय को नए जिले में प्रभार समेत उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने उनके सिंगरौली जिले में 2 वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री पाण्डेय ने कई विषम परिस्थितियों में भी शांत रहते हुए मामले को संभाले रखा। उन्होंने अपने अनुभव और कार्य कुशलता सभी मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस विदाई समारोह में अनुविभागीय अधिकारी श्री पाण्डेय ने कहा कि मोरवा की जनता सा अटूट प्रेम उन्होंने पूर्व में कहीं नहीं देखा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थानांतरण एक नियमित प्रक्रिया है परंतु हर कार्यकाल के दौरान कुछ लोग जीवन में घर कर जाते हैं और वह आजीवन याद रहते हैं। उन्होंने खाकी की जटिलताओं पर प्रकाश डालते हुए भी विभाग के हर कर्मचारी का हौसला वर्धन किया। इस दौरान वहां उपस्थित क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों समेत पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने भी पुष्प कुछ भेंट कर एसडीओपी के के पाण्डेय का सम्मान किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *