जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया अपना शिकार
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी शहजाद दिल्ली मे रहकर मजदूरी का कार्य करता है। शुक्रवार की देर शाम वह दिल्ली से रोड़वेज बस से घर के लिए निकला। तभी रास्तें में जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने जहरीला बिस्कुट खिला दिया। जैसे ही वह बेहोश हुआ। पास बैठी सवारियों ने जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों को पकडना चाहा तभी वह मौका पाकर फरार हो गया। सवारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया औऱ परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।