आचार्य आदित्य नारायण मिश्र सनातन सेना के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए।

schedule
2024-12-02 | 14:08h
update
2024-12-02 | 14:08h
person
eastindiatimes.in
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी

सोनभद्र,लोकप्रिय मजदूर नेता व भारतीय मजदूर संघ असंग. क्षेत्र, काशी प्रान्त के प्रभारी आचार्य आदित्य नारायण को सनातन सेना का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इसकी सूचना संगठन के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से आचार्य जी को दूरभाष /फोन द्वारा दिनांक 22 /11/ 2024 को दिया गया है। उन्हें यह सलाह भी दिया गया है कि मुख्यालय पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण करें और यथाशीघ्र संगठन कार्य में लगकर सनातन सेना को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। देश के शेष बचे राज्यों में सनातन सेना” को स्थापित करने की मुहिम को आगे बढ़ाने में अपनी क्षमता, संपर्क और अनुभव का उपयोग कर संगठन अधिक से अधिक विस्तार दें।यह उल्लेखनीय है कि आचार्य आदित्य नारायण जी बहुत पुराने लगभग 40, 45 वर्षों से मजदूर संगठन से जुड़े है और उन्हें संगठन चलाने का लंबा अनुभव रहा है। किसी जमाने में देश में कोयला खदानों की सबसे बड़ी यूनियन इंटक से जुड़े थे और संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों जैसे एनसीएल सिंगरौली में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) महामंत्री, इंटक कोयला फेडरेशन के महामंत्री से लेकर इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सदृष्य अनेक पदों पर प्रतिष्ठित रहे हैं। आचार्य आदित्य नारायण जी का व्यक्तित्व, सरल स्वभाव के एक सुशिक्षित, मिलनसार मददगार और संगठन के प्रति समर्पित
जुझारू लोकप्रिय मजदूर नेता की हमेशा रही है, सनातन सेना के राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति से लोगों में काफी हर्ष है और सब को भरोसा भी है कि संगठन को विस्तार के साथ एक नया मोड़, आयाम मिलेगा।

Advertisement

Post Views: 212
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.07.2025 - 18:55:19
Privacy-Data & cookie usage: