नगर के 11 निर्धारित मार्गों पर ही दौड़ेंगे 1100 ई-रिक्शा, ट्राफिक पुलिस नें तैयार किया यह रूट चार्ट

schedule
2024-06-26 | 19:33h
update
2024-06-26 | 19:33h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

फर्रुखाबाद।नगर को आये दिन जाम की झाम से निजात दिलानें के लिए यातायात पुलिस नें ई-रिक्शों को निर्धारित रूटों पर चलानें के लिए रूट चार्ट तैयार किया है | रूट चार्ट पास होनें के बाद व्यवस्था को अमल में लाया जायेगा |यातयात पुलिस नें नगर के कुल 11 मार्ग ई-रिक्शा के लिए निर्धारित किये है| जिसमे से प्रत्येक निर्धारित मार्ग पर 100 ई-रिक्शा चलाये जायेंगे| इस हिसाब से कुल 1100 ई-रिक्शा चलेंगे |यह मार्ग किये गये रूट में शामिल1.गुरुगाँव देवी मन्दिर से तिकोना चौकी बजरिया मार्ग होते हुए तकिया नशरत शाह होते हुए रेलवे स्टेशनक2.काशीराम कालोनी हैबतपुर गढिया से टाउनहाल तिराहा तिकोना चौकी से बजरिया होते हुए नवाब दिलावरजंग पल्ला होते हुए महादेवी प्रतिमा के पास से रेलवे स्टेशन तक3.रेलवे स्टेशन से चलकर आईटीआई चौराहा से लाल गेट फब्बारा से कादरी गेट तिराहा4.रेलवे स्टेशन से रेलवे रेलवे रोड होते हुए चौक चौराहा नाला मछरटटासे साहबगंज चौराहे तक5. रेलवे स्टेशन से से आईटीआई चौराहा लालगेट फब्बारा से होकर बस अड्डा लाल दरवाजा6. टाउन हाल से पक्का पुल चौराहा गुदड़ी नाला से नाला मछरटटा होते हुए साहबगंज चौराहा से कादरी गेट7. रेलवे स्टेशन से आईटीआई चौराहे होते हुए श्याम नगर भोपतपट्टी से होते हुए सातनपुर मंडी मार्ग से सेंट्रल जेल तक8.जसमई पुलिस चौकी से रेलवे स्टेशन से आईटीआई चौराहा, लाल गेट होकर बस अड्डे तक9. रेलवे इस्टेशन से आईटीआई चौराहा, लाल गेट, कादरी गेट तिराहा होते हुए पांचाल घाट10. बस अड्डे लाल दरवाजे से बढ़पुर मन्दिर होते हुए आवास विकास लोहिया अस्पताल11. बस अड्डे से लाल गेट फब्बारा होते हुए आईटीआई चौराहा, मदारबाड़ी नितगंजा तिराहा, घुमना व एसबीआई गली रेलवे रोड पर आकर चौक होकर चौक से पक्का पुल होते हुए टाउन हाल तकयातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें बताया कि रिपोर्ट बनाकर नगर पालिका ईओ को भेजी गयी है| आख्या पर संस्तुति मिलते ही रुट व्यवस्था लागू कर दी जायेगी| जिससे जाम से निजात मिलेगी |

Advertisement

Post Views: 53
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.03.2025 - 15:44:03
Privacy-Data & cookie usage: