×

पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण-केपी मलिक

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत /बागपत| में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने बताया कि भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है। पार्टी द्वारा पूर्व पीएम अटल की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई थी। इस अवसर पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए। कहा कि 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में जिले के प्रबुद्ध जन, विशिष्ट व्यक्ति और अटल के प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे।
साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने अटल के साथ कार्य किया है, उनका सम्मान किया जाएगा। अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी पुस्तकों के लेखकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास व विकसित भारत के निर्माण के लिए जो नींव स्वर्गीय पूर्व सीएम अटल बिहारी ने रखी थी, पीएम मोदी के नेतृत्व में उस पर नए भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सुशासन की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने यूपी को भयमुक्त समाज बनाया है। जो सीएम योगी सरकार की उपलब्धियों को उजागर करता है और यह दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा, पूर्व, वरिष्ठ भाजपा नेता जसवीर सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन, कुलदीप भारद्वाज, मंडल प्रभारी डॉ नीरज कौशिक, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, जिला मंत्री सुधीर ठाकुर, रविन्द्र आर्य, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, दिनेश प्रधान, आत्माराम मौर्य, सुनिल तोमर, अमित उपाध्याय, राखी राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*

Post Comment

You May Have Missed