×

नहाने के दौरान काली नदी के गहरे पानी में डूबा युवक

रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुआँधार) ईस्ट इंडिया टाइम्स

कन्नौज। जिले के थाना गुरसहायगंज के इंदुइयागंज के निकट स्थित काली नदी में नहाने गए युवक गहरे पानी में जाने से डूबा।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थाना क्षेत्र के अफसरी मोहल्ले का रहने वाला राशिद ट्रक चालक है। रविवार को अपने पांच दोस्तों के साथ काली नदी में नहाने के लिये गया था। नहाने के दौरान राशिद नदी के गहरे पानी में डूब गया। अन्य दोस्तों ने जब राशिद को पानी में डूबते देखा तो बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। आनन फानन में स्थानीय पुलिस और राशिद के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी के पानी में उतारकर खोजबीन शुरू करवा दी थी। वहीं मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद हड़कंप मचा रहा।
फिलहाल नदी के गहरे पानी में डूबे युवक की तलाश जारी थी, वहीं ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ मौके पर डटी हुई थी।

Post Comment

You May Have Missed