कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला घटियापुर एवं जटपुरा में स्थित हिंदू राजा खो र द्वारा निर्मित ऐतिहासिक भगवान पशुपतिनाथ चौमुखी महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
शमशाबाद फर्रुखाबाद। कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला घटियापुर एवं जटपुरा में स्थित हिंदू राजा खो र द्वारा निर्मित ऐतिहासिक भगवान पशुपतिनाथ चौमुखी महादेव मंदिर में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीषण गर्मी के दौरान श्रद्धालु पसीने से त र बत र रहे। श्रद्धालुओं ने पूरे दिन गंगा स्नान करके भगवान भोलेनाथ को गंगाजल चढ़ाया तथा बेलपत्र धतूरा भांग गा जा बेल फल शह द दूध दही मिष्ठान भगवान भोलेनाथ को अर्पित किए। इसके बाद आरती उतार कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तथा देश प्रदेश समाज एवं अपने परिवार को कुशल रखने के लिए मनोकामना मांगी। तदुपरांत बालाजी के मंदिर प्रांगण में मंदिर के पुजारी संजय गिरी की देखरेख में संगीत म य सुंदरकांड का पाठ भी हुआ। जिसे श्रद्धालु लोग बड़े मनोयोग से श्रद्धापूर्वक सुन रहे थे इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत झालरों एवं डेकोरेशन से भव्य रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने लाइन में खड़े होकर मंदिर में प्रवेश किया और भगवान भोलेनाथ के मनोरम दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में मौजूद मां दुर्गा संतोषी मां भैरव बाबा तथा पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन करके आरती उतार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की । मंदिर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।
Post Comment