×

ट्रेक्टर की टक्कर से एक की मौत, मौसेरा भाई गंभीर घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव सत्तार नगर निवासी आमोद शाक्य (22) पुत्र जोगराज शाक्य अपने मौसेरे भाई चमन (25) पुत्र वीरभान निवासी चिलसडिया शमसाबाद के साथ बाइक से अपने पिता जोगराज को बाईपास रोड स्थित एक आरामशीन पर खाना देने आया था। खाना देने के बाद उक्त दोनों बाइक से अपने घर सत्तार नगर बापस जा रहें थे तभी रास्ते मे गांव इनायत नगर के पास सामने से आ रहें ट्रेक्टर जिसमे आलू भरा हुआ था ने उसकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गंभीर घायल हो गए आसपास के लोग उधर दौड़े और घायलों के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर ने आमोद को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल चमन को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया वहीं आमोद की मौत की खबर सुनते ही परिजन अस्पताल मे दहाड़े मार मार कर रोने लगे माँ सरोजा का रो रो कर बुरा हाल था वहीं मृतक के 3 भाई व 4 वहने है भाइयों मे मृतक सबसे छोटा था पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आलू लधे ट्रेक्टर को अपनी गिरफ्त मे लिया इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed