समाजसेवी इमरान मंसूरी जिला सचिव नियुक्त
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

संकिसा (फर्रुखाबाद) :- मंसूरी सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ अरशद मंसूरी ने संकिसा बसंतपुर निवासी अब्दुल हमीद के सुपुत्र श्री इमरान मंसूरी को मंसूरी सोसाइटी- फर्रुखाबाद का जिला सचिव नियुक्त किया हैं! राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरशद मंसूरी ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा हैं कि मंसूरी समाज को संगठित करना एवं मंसूरी समाज में राजनीतिक चेतना पैदा करना मंसूरी सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य हैं!
मंसूरी सोसाइटी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारत के 12 राज्यों में क्रियाशील होकर कार्य कर रहीं हैं! जिससे मंसूरी समाज में व्यापक जागरूकता देखने को मिल रहीं हैं! वहीं श्री इमरान मंसूरी के मनोनयन से समाजसेवी संगठनो व व्यापारियों में हर्ष व्यापत हैं! स्थानीय लोगों ने मुबारक़बाद देकर इमरान मंसूरी का मनोबल बढ़ाया।
Post Comment