शमशाबाद में नदीम अहमद फारूकी ने किया सी.सी. रोड का उद्घाटन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


शमसाबाद/फर्रुखाबाद
नगर पंचायत शमसाबाद के मोहल्ला घटियापुर में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना द्वारा वर्ष 2024 – 25 की धनराशि से अनीश के मकान से हसीन के मकान व नसीम के मकान से हसीम के मकान तक शाखा गली बाबू यादव तक सी. सी. सड़क व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन आज दिनांक 1/3/2025 को अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी द्वारा किया गया। इस मौके पर गुलजार खा सभासद प्रतिनिधि, शारिक अली सभासद, अंकित यादव सभासद प्रतिनिधि, मुवीन आलम सभासद प्रतिनिधि एवं अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित रहे साथ ही हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की।
Post Comment