कायमगंज में मवेशी चोरों का आतंक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के कटरा रहमत खां गांव निवासी खलील खा का घर से कुछ दूरी पर एक गोदाम है, जहां उसकी पांच भैंसें बंधी थीं। रात करीब 3 बजे के आसपास अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़ा और मवेशियों को खोलकर कुछ दूरी पर स्थित कब्रिस्तान तक ले गए। वहां से चोरों ने पिकअप वाहन में भैंसों को लादकर भागने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक भैंस किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर खेतों की ओर भाग गई। शनिवार सुबह गांव के एक ग्रामीण ने खेत में भटकती हुई घायल भैंस को देखा, जिसके पैर में लोहे का तार बंधा था। उसने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जब पीड़ित खलील ने अपने गोदाम की जांच की, तो उसकी बाकी चारों भैंसें गायब थीं। चोरी की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब 15 दिन पहले ग्राम लालबाग हमीरपुर में चोरों ने एक गोदाम से नौ बकरियां चोरी कर ली थीं। इतना ही नहीं, चोरों ने बकरियों के मालिक को बंधक बनाकर मारपीट भी की थी। इसके अलावा, हाल ही में दो ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और गश्त बढ़ाई जाए।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगर के जवाहरगंज सब्जी मंडी में चोरों ने एक बार फिर सर्राफ की दुकान को निशाना बनाया। शुक्रवार रात संजय गुप्ता के पुत्र लव गुप्ता की दुकान में पास के खाली फड़ से नकब लगाकर चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन किसी के जाग जाने से चोर भाग निकले। शनिवार सुबह घटना का पता चलते ही नगर में सनसनी फैल गई। बता दें कि पंद्रह दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक परचून की दुकान में नकबजनी हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
Post Comment