×

ऋषिकेश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश ना हुई तो भड़क सकता है आक्रोश

कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं-बाजवा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ऋषिकेश में दुकानदार के साथ हुई मारपीट की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि ऋषिकेश में एक दुकानदार के साथ की गई मारपीट पथराव व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है।घटना के लिए जिम्मेदार पार्षद व अन्य साथियों को यथाशीघ्र सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ हैं व सामाजिक सौहार्द के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। जिस तरीके से सिख दुकानदार के साथ मौजूदा पार्षद व उनके साथियों द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी मारपीट पथराव व धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए पगड़ी को उछाला गया है इससे प्रदेश भर के सभी जागरूक लोगों में गहरा आक्रोश है पुलिस यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय देने का काम करें अन्यथा प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य क्षेत्रों में भी आंदोलन भड़क सकता है। ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गुंडा तत्वों को जेल भेजने के साथ-साथ दुकानदारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image