×

: बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेसजनों ने तहसील पंहुच कर हल्ला बोल कर दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं नें एडीएम को ज्ञापन सौंपा|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला गौतम व नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी तहसील दिवस पंहुचे और एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति को विद्युत कटौती के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौपा| कांग्रेसियों नें कहा की अघोषित विद्युत कटौती से छात्रों , किसानों, श्रमगार आदि परेशान हैं| उद्योग धंधों पर बुरा असर पड़ रहा है| इस दौरान वरुण त्रिपाठी, वीरेंद्र मिश्रा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, आसिफ खां, नसरीन आदि रहे |
[9:34 pm, 3/8/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed