प्रदेश में सपा बेरोजगारों को जागरूक करेगी:अरविंद यादव
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ज़िला बरेली पहुँच कर अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ने ज़िला कार्यालय बरेली में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में अगस्त क्रांति दिवस के दिन से नौजवान छात्र पी.डी.ए. जागरूकता अभियान के कार्यक्रम के तहत कोचिंग सेंटर , विधालय महाविधालय , यूनिवर्सिटी में पहुँच कर प्रदेश में हो रही छात्र विरोधी गतिविधियों को बता कर जागरूक करने का कार्य करेंगे एवम् सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी में नए सदस्य बनाए जाएँगे कार्यक्रम के मुख्य मुद्दे पेपर लीक, समान कोर्स , फ़ीस वृद्धि , रोज़गार, आरक्षण, मुफ़्त पड़ाई,रोस्टर प्रणाली,डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालयों का निर्माण , छात्र संघ वहाली,नये विश्वविधालय, महाविधालय का निर्माण रहेंगे ! अरविंद यादव ने कहा भारतीय जानता पार्टी के शशान में अभी तक कोई परीक्षा सफल नहीं है जो पेपर लीक प्रकरण में भारतीय जानता पार्टी के पदाधिकारी दोषी पाये गये आने वाले २०२७ में सभी छात्र नौजवान बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे ज़िला बरेली यूथ के सभी फ़्रंटल संगठनो को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक कर दिशा निर्देश दिये !
प्रमोद यादव राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष यूथ उत्तराखण्ड राणा गुकीरत सिंह
दबीर रजा आदि थे।
Post Comment