नाबालिग स्कूली छात्रा को झांसा देकर होटल में ले जाकर रिश्ते के बहनोई और उसके तीन दोस्तों ने किया दुष्कर्म चारों आरोपी गिरफ्तार
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। झांसा देकर एक होटल में ले जाकर रिश्ते के बहनोई और उसके तीन दोस्तों द्वारा कक्षा आठ की एक स्कूली छात्रा से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। बीती 24 मार्च को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय कक्षा आठ में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पढ़ने जा रही थी, इसी दौरान गांव के बाहर रास्ते में बाइक से छिबरामऊ निवासी रिश्ते के बहनोई दिलीप कुमार ने छात्रा को स्कूल छोड़ने की बात कहते हुये बाइक पर बिठा लिया था। इसके बाद छात्रा को ठठिया क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर तीन अन्य युवकों के साथ दुष्कर्म की वारदात (पीड़ित छात्रा के आरोप के मुताबिक) को अंजाम दिया था। उधर स्कूल की छुट्टी के काफी समय बाद तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। इसी दौरान आरोपी दिलीप छात्रा को गांव के बाहर छोड़ आया था।
परिजनों को जब छात्रा द्वारा जब घटना की बात बताई गई तो परिजनों ने इसकी शिकायत इंदरगढ़ थाना पुलिस से की थी। बीती 27 मार्च को घटना की लिखित तहरीर परिजनों ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश को दबिश देनी शुरू की थी।
पुलिस ने गुनाह पुल के पास बने प्रतीक्षालय वा नहर किनारे उमर्दा की तरफ बने मंदिर के पास से सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है। पकड़े गए आरोपियों में राजा पुत्र सियाराम निवासी मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा, दिलीप पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी टीका नगला कोतवाली छिबरामऊ, प्रांशू पुत्र रामचरन राजपूत मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा, एवं पंकज राजपूत उर्फ ताऊ पुत्र नेकराम निवासी मनीपुर्वा कोतवाली तिर्वा को गिरफ्तार किया गया है। इंदरगढ़ थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा रहा है।
Post Comment