×

मुम्बई बांद्रा ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत,पुलिस ने पंचनामा भर शव भोर्जरी मे भेजा


कायमगंज/फर्रुखाबाद
मुम्बई बांद्रा ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। वह प्लेटफार्म के समीप ट्रेक पर लेट गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस ने पंचनामा भर शव मोर्चरी के लिए भेज दिया है।
बांद्रा से चलकर लखनऊ जा रही मुम्बई बांद्रा टर्मिनल ट्रेन संख्या 20921 करीब साढे़ नौ बजे कायमगंज स्टेशन से निकल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवक ट्रेन के आगे लेट गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते। तब तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। उसका शव क्षतबिक्षत हो गया। स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण हादसा देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी और मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के क्षतबिक्षत शव को स्ट्रेचर पर रखकर चौकी ले आई। स्टेशन मास्टर ने बताया कि करीब 20 मिनट ट्रेन रुकी रही। इसके बाद रवाना किया गया। इधर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक रेलवे पुलिस शिनाख्त का इंतजार करती रही। शिनाख्त न होने पर उसने शव का पंचनामा भर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया। मृतक का रंग सांवला, काली जींस, लाल अडरवियर, आसमानी रंग की शर्ट पहने है। सीने पर टेटू बना है। मृतक की युवक करीब 18 के आसपास रही होगी।

Post Comment

You May Have Missed