×

संदिग्ध परिस्थितियों में तीन घरों में लगी आग लाखों रूपए की गृहस्थी स्वाहा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल / फर्रुखाबाद

नगर पंचायत कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सींगनपुर में मंगलवार देर शाम एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना संजू के घर से शुरू हुई, जो अपने परिवार के साथ खुले में सो रहे थे। आग लगने पर उनके घर में रखे 25 हजार रुपए की नगदी समेत सारा सामान जल गया। तेज हवा के कारण आग पड़ोसी पप्पू और नारायण के घरों तक पहुंच गई। पप्पू के घर से 8 हजार रुपए की नगदी और एक बाइक जल गई। नारायण के घर में रखे 29 हजार रुपए और दहेज में मिला सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड कायमगंज को सूचना दी। लेकिन मंडी समिति में गाड़ी होने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने निजी साधनों से आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवारों की स्थिति दयनीय है। ये तीनों परिवार मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले हैं, जो करीब 15 साल पहले यहां बसे थे। मेहनत-मजदूरी करके बनाया गया उनका आशियाना कुछ ही घंटों में जलकर राख हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन बुधवार दोपहर तक लेखपाल ने गांव का दौरा नहीं किया। पीड़ितों का कहना है कि इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Post Comment

You May Have Missed