×

पुलिस ने विधुत ट्रांसफॉर्मर का समान चोरी करने वाले 5 चोरों को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ खेकड़ा/ थाने में अक्षय जैन पुत्र सुर्य प्रकाश जैन पता जैन कॉलेज रोड पट्टी रामपुर सीताराम मंदिर के पास मुबारकपुर रोड ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत अज्ञात लोगों द्वारा छोटी नहर पर ( गिरिराज टेक्सटाइल) फैक्ट्री से 3 मार्च को प्राइवेट ट्रांसफॉर्मर के अंदर का सामान चोरी कर लिया गया पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी रटौल के जगल मे कुछ संदिग्ध दिखाई दिए हैं थाना प्रभारी कैलाश यादव एस आई संजय सिंह, भुवनेश्वर कुमार शैलेंद्र सिंह उमेश भाटी अशोक कुमार नरेश योगेंद्र मुनेंद्र दीपक रवि , पुलिसकर्मीयों के साथ मिलकर रटौल के जगल में दबिश देकर अंतर्जनपदीय विद्युत ट्रांसफॉर्मर चोर गैंग के 5 सदस्य, राजकुमार पुत्र भजनदास निवासी काशीराम कलोनी मलकपुर रोड़ बडौत, फरियाद पुत्र फैयाज निवासी काशीराम कॉलोनी मलकपुर रोड बड़ौत, विकास पांचाल पुत्र विनोद निवासी गुराना रोड विजय नगर बड़ौत, विकास पुत्र जयपाल निवासी नेहरू रोड गली न, 3 शांतिपूरम बडौत , राहुल पुत्र महेंद्र निवासी सैदपुर थाना खेकड़ा को किया गिरफ्तार जिनके पास से तांबा बडी बिजली के ट्रांसफार्मर वजन लगभग 185 किलोग्राम घटना में प्रयुक्त एक आरी का ब्लेड तेल निकालने वाला पाईप 1 इंची 2,5 फीट लंबा प्लास्टिक का लोहे की चैन दो मीटर , एक पाईप रिन्च, एक तार कटर बड़ा तथा चार पहिया वाहन स्विफ्ट यूपी 17 ल 70 39 को बरामद कर लिया एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बागपत,, मुजफ्फरनगर शामली गाजियाबाद गौतम बुध नगर मेरठ बुलंदशहर हापुर आदि जगहों से सैकड़ो विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी किये है जनपद में 48 मामले दर्ज है हापुड़ में 5 व गाजियाबाद में 38 मुकदमे चल रहे हैं।
सभी आरोपियों को जेल भेज दिया

Post Comment

You May Have Missed