×

पुलिस एवम् एसओजी की संयुक्त टीम ने हत्या का खुलासा किया 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/ बडौत / बिटटू पुत्र राम नारायण निवासी ग्राम टयौढी थाना बडौत ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि मेरा पुत्र 30 वर्षीय सचिन 7 अप्रैल को बिना बताये कही चला गया है जो अभी तक वापस नहीं आया, पुलिस ने तहरीर पर आधार पर बीएनएस की धारा 140(3) बनाम अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया घटना का खुलासा करते हुए साक्ष के आधार पर 2 आरोपियों सहित दो अन्य वीरेंद्र पुत्र रघुनाथ निवासी सिसाना बागपत, सहनवाज पुत्र ताजुल निवासी कस्बा बागपत व दो रोपियों को पुलिस व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल व दिक्षित कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक बागपत राकेश कुमार सर्विलांस टीम प्रभारी टीम में शामिल प्रेमपाल सिंह गंगा प्रसाद रुस्तम कुमार भारत भाटी वीरेंद्र सिंह प्रवीण भाटी पवन कुमार रूबी रेनू तोमर की संयुक्त टीम ने कस्बा बागपत में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी ने बताया आरोपियों ने सचिन की हत्या करना स्वीकार किया है तथा आरोपियों की निशान देही पर मृतक की अधजला शव घटना में प्रयोग किया गया डंडा , मृतक का जला हुआ मोबाईल फोन ,एटीएम कार्ड , जली हुई बाइक यूपी 17 जे 9321 को बरामद कर लिया है हत्या पुरानी रंजिश के चलते की थी, पुलिस ने चारो आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed