×

घास चरने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से घोड़े की मौत,57 हजार कीमत था घोड़,ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता दिये जाने की उठाई आवाज़

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ला चिलौली पठान में घास चरने के दौरान पशुपालक का 57 हजार कीमत का एक घोड़ा बिजली करंट की चपेट में आने से काल के गाल में समा गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
नगर के मोहल्ला चिलौली पठान निवासी शावेज़ का घोड़ा शुक्रवार को खेत में चर रहा था। इसी दौरान पास में लगे बिजली के पोल में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पशुपालक शावेज़ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
शावेज़ ने बताया कि वह अपने घोड़े से भट्टे पर ईंट ढुलाई का काम करता था और इसी के सहारे अपने परिवार का गुजारा करता है। घोड़े की कीमत करीब 57 हजार रुपये है। ग्रामीणों का कहना है कि शावेज़ की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और अब उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे लाइनमैन ने बिजली आपूर्ति बंद कट कर पोल पर चढ़े करंट को सही किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से शावेज़ को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Previous post

ओवर ब्रिज के पास बीच सड़क रोडवेज बस चालकों की मनमानी सवारी उतारने से घंटो लगता है जाम अतिक्रमण पर कब चलेगा बुल्डोजर

Next post

जन अधिकार पार्टी ने तहसील में उठाई मांगे,महात्मा ज्योतिबा फुले की मनाई जयंती, किया याद

Post Comment

You May Have Missed