×

युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत /बिनौली थाना क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव में मंगलवार देर रात शौच के लिए घर से बाहर गई एक युवती को अगवा कर दो युवकों ने जंगल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने थाने में दोनों आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। चौकी पर तैनात दरोगा युवती के परिजनों पर समझौता करने का दबाव बना रहा है।
थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में देर रात एक युवती घर से निकल कर जैसे ही वह गली में पहुंची तो, वहां मौजूद गांव के ही दो युवकों ने मुंह दबाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद दोनों युवक युवती को जंगल में ले गए। जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दोनों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। दोनो आरोपी बेहोशी की हालत में युवती को घर के बाहर छोड़कर भाग गए। परीजन ने दोनो को पकड़ने का प्रयास भी किया। इंस्पेक्टर शिवदत्त का कहना है कि युवती का मेडिकल कराया जा रहा है।
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले में परीजन ने स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात एक दारोगा पर समझौता करने तथा दो के बजाय एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है जिसको लेकर युवती के परिजनों की दारोगा के साथ तीखी झड़प भी हुई पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Post Comment

You May Have Missed