×

नवांगतुक एसपी सूरज राय ने संभाला पदभार। क्राइम कंट्रोल रहेगी प्राथमिकता

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जनपद में नए पुलिस कप्तान एसपी सूरज कुमार राय ने पदभार ग्रहण कर लिया है एसपी अर्पित विजयवर्गीय का स्थानांतरण जनपद बाराबंकी होने के बाद पीएससी में तैनात आईपीएस सूरज कुमार राय को बागपत पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी ने पद भार ग्रहण करते ही पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि जनपद में सभी बॉर्डर चौकियों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए कैमरे और ड्रॉन के माध्यम से निरंतर क्षेत्र में पैनी नजर रखी जाए इंस्पेक्टर दरोगा और क्षेत्राधिकारी पैदल गस्त कर निरंतर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ले और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुने। थानों में आने वाली समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाए महिला संबंधित मामलों को गंभीरता से लिया जाए वहीं अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए लंबित विवेचनाओं का तुरंत निस्तारण किया जाए अगर कोई भी पुलिसकर्मी इसमें लापरवाही करता नजर आएगा तो उस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed