खड़कपुर देवीपुरा में क्रॉसिंग के पास खाली प्लाट में युवक की लाश मिलने से सनसनी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड काशीपुर थाना आईटीआई/उधमसिंह नगर: खड़कपुर देवीपुरा में क्रॉसिंग के पास
एक खाली प्लाट में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के पास ही एक होंडा ब्रिओ कार भी बरामद हुई है। मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आपको बता दें कि आज दिनांक 26-08-2024 की सुबह के लगभग 6:30 बजे आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि खड़कपुर देवीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के आगे खाली प्लॉट में एक व्यक्ति का शव पड़ा है तथा मौके पर एक कार भी खड़ी है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई प्रवीण सिंह कोश्यारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो देखा कि खोखरा ताल को जाने वाली सड़क में शमशान घाट के पास खाली प्लॉट जिसमें पानी भरा है, में एक व्यक्ति उम्र लगभग 35 वर्ष का शव पड़ा है। मौके पर एक कार होंडा ब्रिओ यूके 06 वाई 5214 खड़ी है, जिसमें लॉक लगा ह पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाल कर तलाशी ली तो मृतक की जीन्स की जेब से मृतक का आधार कार्ड मिला जिसमें मृतक का नाम शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास, काशीपुर उम्र 32 वर्ष अंकित है। मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना से अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया। मृतक के पिता कृष्ण कुमार डोभाल द्वारा मृतक की शिनाख्त अपने पुत्र शशांक डोभाल उपरोक्त के रूप में की गई।
कृष्ण कुमार डोभाल ने बताया कि उनका पुत्र अविवाहित है तथा पूर्व में नशा करने का आदी था और गाजियाबाद में जॉब करता था। उसे डिप्रेशन की बीमारी थी, इसलिए एक दो महीने से घर में ही रहता था। कल दिनांक 25.08.2024 को प्रातः लगभग 10:00 बजे घर से गया था, तब से घर नहीं आया।
पुलिस ने मौके पर खड़ी कार की जांच की तो कार के चारो
दरवाजे व शीशे बंद हैं तथा वहां खेत में बने गड्ढे में
फंसीं हुई है, जो राकेश कुमार सक्सेना पुत्र रघुनंदन प्रसाद
निवासी सुभाष नगर, काशीपुर के नाम पर पंजीकृत है। मृतक
के परिजनों द्वारा बताया कि उक्त कार राकेश कुमार सक्सेना के पुत्र शिखर सक्सेना की है जो कि मृतक का दोस्त है तथा वह
भी नशा करने का आदी है।
Post Comment