×

चकोरी प्लांट पर काम कर रहे मजदूर पटे में उलझा घायल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद/चकोरी के प्लांट पर काम कर रहा मजदूर अचानक पटे में फस गया इससे उसको गंभीर चोटें आई हैं।जानकारी के अनुसार कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव परौली निवासी महावीर सिंह पुत्र सूरज सिंह गांव के ही चेतन के यहां मजदूरी पर काम कर रहे थे,चेतन का चकोरी का प्लांट लगा है जो लिस्टर इंजन से पटे द्वारा चलता है इसी पटे में फंसने से महावीर घायल हो गया घटना कि जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए
घायल को परिजनों ने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने बताया घायल की हालत खतरे से बाहर है उपचार चल रहा।

Post Comment

You May Have Missed