पुलिस ने चैकिंग करते समय एक अवैध शराब तस्कर को पकडा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत थाना पुलिस एस आई अनुप कुमार, कवित कुमार मानसिंह के साथ भोला गाँव के पास शाम को वाहनो की चैकिंग कर रहे थे तभी अनीकेत पुत्र राजवीर निवासी ग्राम राजपुर खामपुर थाना बडौत आता हुआ दिखाई दिया जो चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगा पुलिस ने शक होने पर उसे पकड़ लिया जब अनिकेत की तलाशी ली तो उसके पास से तस्करी कर लाई जा रही 45 फ्रूटी अवैध देशी शराब यूपी मार्क बरामद की एस आई अनुप कुमार के अनुसार यह शराब तस्करी कर लाया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बीएनएस की धारा 218/25 व 60 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Post Comment