×

पूर्व ग्राम प्रधान ने कई लोगों को बेटे की आत्महत्या का जिम्मेदार बताया

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली क्षेत्र के फजलपुर गांव में एक सप्ताह पूर्व एक युवक द्वारा की गई आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता पूर्व ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर पास के गांव के कई युवकों को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
फजलपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान ओमकार पुत्र पीतम के 35 वर्षाय पुत्र नीरज कुमार ने चार अप्रेल की रात घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पांच अप्रेल को परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। उधर नीरज ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियों बनाकर अपनी फेसबुक आईडी पर भी प्रसारित कर दिया था। जिसमे दरकावदा के कल्लू व उसके भाई भतीजों तथा अपने गांव के कुछ युवकों को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है। अब इस मामले में नीरज के पिता पूर्व ग्राम प्रधान ने पुलिस को वीडियो देकर पुत्र की आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Comment

You May Have Missed