आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मंडी समिति का है मामला बंधक भूमि को बेचा केसीसी खाताधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कायमगंज/फर्रुखाबाद
बैंक में बंधक भूमि को बिना ऋण चुकाए खाताधारक ने उसे बेच दिया। मंडी समिति आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने केसीसी खाताधारक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मंडी समिति के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकद्में में कहा है 2 सितंबर 2016 कुआखेड़ा बजीरआलम के मजरा गंधिया निवासी जयवीर सिंह ने केसीसी से 1 लाख 80 हजार के अलावा 1 लाख का होमलोन लिया था जिसमें जमीन को बंधक कराया गया था। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान पता चला कि जयवीर ने जानबूझ के बंधक भूमि को बिना मुक्त कराए अपने भाई सुखवीर,राजीव, रामकली, गुड्डी को बेच दी। शाखा प्रबंधक का कहना है जयवीर ने समय से ऋण अदा नहीं किया। इसलिए खाता एनपीए हो गया। वही बंधक भूमि को जानबूझ कर उक्त लोगो को बेच दिया। इस तरह जयवीर ने बैंक के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी की।
Post Comment