नव जीवन सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट जाहिद हुसैन।*फिरोजाबाद* *नव जीवन सोसाइटी एवम संकल्प शिक्षा सेवा संस्था* द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सैकड़ों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिए गए। रक्तवीरों ने और अन्य संस्थाओ ने एवम प्रदेश के अन्य शहरों से आए लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नवजीवन सोसाइटी के *अध्यक्ष इंजीनियर श्री भूपेंद्र निषाद* ने रक्तवीरों एवम कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए रक्त दान महादान से संबंधित फायदों के बारे में बताया और कहा “कि जो करता अपने रक्त का दान, देव तुल्य है वह इंसान”। रक्तदान सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है, रक्त की जरूरत धर्म और जाति नहीं देखती सबके खून का रंग लाल ही होता है। संस्था के *मीडिया प्रभारी रश्मि कांत राठौर* ने अपने वक्तव्य में कहा कि *” मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का”*। एक बार दान किया गया रक्त 4 अलग अलग भागों में बांटा जाता है, और जरूरत के हिसाब से अलग अलग बीमारी में उपयोग किया जाता है। एक बार रक्तदान करके आप एक साथ 4 लोगों की जान बचाने में मदद करते हैं, साथ ही रक्तदान शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। हमें आंतरिक खुशी प्रदान करता है। *रक्तवीर श्री अमित गुप्ता* ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश भर में कहीं भी किसी को रक्त की आवश्यकता हो तो बस एक कॉल पर रक्त उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी लेते हैं। कार्यक्रम के दौरान सचिव रोहित वर्मा, अतिथि बृज मोहन कश्यप, m k बघेल, सुखदेव वर्मा PCS, निहारिका वर्मा प्रधान, प्रदीप गौतम (ग्लोबल ब्लड बैंक फाउंडर), अरविंद यादव आदि सम्मानीय लोग उपस्थित रहे।
Post Comment