ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा प्रातः काल 6:00 बजे से 8:30 बजे तक सरायमीरा क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें एक डग्गामार ओमनी कार अवैध रूप से सीएनजी किट लगी पाई गई। जिसको संबंधित थाने में सीज कर दिया गया है। वहीं एक अवैध रूप से स्कूलों के बच्चों को लाने ले जाने का काम कर रही वैन का महंगा चालान किया गया है। इसके साथ-साथ नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले कई ट्रकों का चालान किया गया है। रोडवेज बस स्टैंड के बाहर रोडवेज बसों के चालकों द्वारा रोड पर ही गाड़ियां खड़ी करके सवारियां भरी जा रही थी। जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिस पर एक रोडवेज बस चालक का भी यातायात प्रभारी द्वारा चालान किया गया है। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि सुबह-सुबह स्कूली वाहन चलते हैं। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे आते जाते हैं। ऐसे समय भारी वाहनों का सड़कों पर आना जाना बेहद खतरनाक हो सकता है। इसलिए यातायात पुलिस की तरफ से अपील की जाती है कि भारी वाहनों के वाहन स्वामी एवं वाहन चालक नो एंट्री का उल्लंघन न करें। ऐसा करने पर भारी जुर्माना हो सकता है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि आज कुल 42 वाहनों के चालान किए गए हैं। इस मौके पर मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी अंकुर सांगवान व आरक्षी चालक नीरेश कुमार मौजूद रहे।