ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

शमशाबाद/फर्रूखाबाद
शमशाबाद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में ई रिक्शा चालक की मौत हो गई बरई गांव निवासी श्याम बाबू फर्रुखाबाद के लिंजीगंज बाजार से आवश्यक सामान खरीद कर वापस लौट रहे थे गांव के पास पहुंचते ही उनका ई रिक्शा संतुलित होकर सड़क किनारे स्थित पानी से भरे खड्ड में पलट गया आसपास के लोगों ने शोर सुनकर रिक्शे को सीधा किया और श्याम बाबू को बाहर निकाला। पड़ोसी शिवराम भी वहा पर मौजूद थे उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल श्याम बाबू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद ले जाया गया वहां डॉक्टर विजय कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी शशि और तीन बेटियां राधा, शिखा, जानवी तथा एक बेटा जय सिंह है। घटना के समय श्याम बाबू के साथ गांव का शिवम भी फर्रुखाबाद गया था। दुर्घटना में रिक्शा से लदा सारा सामान भी पानी में डूब गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।