ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद
फर्रुखाबाद के शमसाबाद में सड़क हादसे में 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई। गांव अमलेया आशा नन्द निवासी राम कृष्ण देर रात अपने खेत में लगे नलकूप की जांच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राम कृष्ण को फर्रुखाबाद के एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चार पुत्र राम मोहन, मनोज कुमार, कल्लू और टीटू तथा पत्नी किशोरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी तरुण सिंह भदोरिया ने बताया कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।