ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज/ फर्रूखाबाद
पहलगाम हमले के बाद पुलिस प्रशासन ने आपातकालीन तैयारियों का परीक्षण किया। बुधवार को स्थानीय चीनी मिल में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ। दोपहर दो बजे मिल का सायरन बजते ही कर्मचारी सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़े।
ड्रिल के दौरान एक परिदृश्य में सहायक अभियंता आरपी सिंह के घायल होने की स्थिति बनाई गई। मिल के गार्ड संजीव ने उन्हें कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में फार्मासिस्ट टिंकू ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया। एसडीएम रवींद्र सिंह ने कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में शांति बनाए रखने का निर्देश दिया। सीओ संजय वर्मा ने खतरों से निपटने के सुझाव दिए। कार्यक्रम में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, जीएम शादाब असलम, प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा और सीसीओ प्रमोद यादव उपस्थित थे।