ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
गृह मंत्रालय के आदेशानुसार बुधवार रात कायमगंज नगर में ब्लैक आउट रहा।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के तहत लोगों को रात 9 बजे से 9:10 बजे तक अपने प्रतिष्ठानों और घरों की लाइटें बंद रखने को कहा गया था। नगरवासियों ने आदेश का पालन करते हुए ब्लैक आउट को सफल बनाया। अधिकांश दुकानों और घरों में अंधेरा छाया रहा। नगर में चल रही नुमाइश में भी पूरी तरह से दस मिनट तक अंधेरा रहा।
जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को लगातार भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट चौराहे पर स्थित कोतवाली के सामने ही भारी वाहन लाइटें जलाकर दौड़ते रहे, जिससे ब्लैक आउट की सार्थकता पर सवाल उठे।