पंडालों में विराजे गजानन,भगवान गणेश की मूर्ती बनी आकर्षण का केन्द्र ,दर्शन को उमड़ी भीड़, हुई पूजा अर्चना
\
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर में पंडालों में विराजे गजानन। भक्तो ने की पूजा अर्चना कर मुरादे मांगी। भगवान गणेश की मूर्ती बनी आकर्षण का केन्द्र दर्शन करने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर में ढाई दर्जन से अधिक जगहों पर भगवान गणेश की प्रतिमों को स्थापित किया गया। नगर में पंडाल व भगवान गणेश की सुन्दर मूर्तियां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। नगर व आस पास के क्षेत्रों में भी लोगों ने गजानन को घर में विराजमान किया। इस दौरान नगर में शिवाला भवन, फूलमती मन्दिर, पुरानी गल्ला मण्डी, लोकमन, छपट्टी, पृथ्बी दरवाजा, पानी की टंकी, कूंचा मोहल्ला व रेलवे रोड़ जगहों पर पंडाल लगा कर भगवान गणेश को विराजमान किया गया। अनंत चतुर्दशी तक इन पाडालों में पूजा अर्चना की जाएगी। पुरानी गल्ला मण्डी स्थित गणेश पंडाल में भक्तों ने पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इस दौरान डॉ. विकास शर्मा, सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम, सत्यप्रकाश गुप्ता, पप्पू गुप्ता, सुमित शाक्य, गोविंद गुप्ता, विशाल गुप्ता, वैभव पाल, गोपाल गुप्ता, अक्षत गंगावर, रोहित गुप्ता, रोहित मिश्रा, नैतिक राठौर व हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post Comment