×

खेत में निकला मगरमच्छ,गांव मे मचा हडकंप, मौके पर पहुंचा वन विभाग व पुलिस,पकड़कर गंगा में छोडा

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कंपिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद खेतों में मगरमच्छ निकलने से गांवों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।रविवार देर रात क्षेत्र के गांव कमलाईपुर निवासी मोनू को घर जाते समय गांव शंकरपुर मार्ग पर स्थित एक धान के खेतों में मगरमच्छ को देखा। जिसकी सूचना युवक ने ग्रामीणों को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 व वन विभाग को दी। कुछ समय बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर राजेश, दारोगा महेश यादव व सिपाही शिवेंद्र तोमर ने टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया। टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Post Comment

You May Have Missed