×

जश्न्ने- ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर अकीदतमंदो ने नवी की शान मे निकाला जुलूस, सैकड़ो लोग हुए शामिल

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद जशने ईद ए मिलाद उन नवी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिए शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया। मस्जिदों और दरगाहों पर भी सजावट की गई है। जटवारा स्थित इमाम चौक से जुलूस निकाला गया। हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश के अवसर पर सोमवार की शाम जटवारा स्थित इमाम चौक से जुलूस निकाला गया। जुलूस में मोटर साइकिलों व घोड़ों पर सवार लोगो के हाथों में झण्डे और सरो पर पगडी बांधे हुए नजर आए। जुलूस जटवारा से गल्ला मण्डी चौराहा होता हुआ लोहाई बाजार, श्यामा गेट, बजरिया, काजम खां, तहसील रोड़, पुल गालिब पहुंचा। इस दौरान जुलूस में अकीदतमंद नातशरीफ पढते हुए आगे बड रहे थे। सीरत कमेटी के लोग व्यवस्थाओं को देखते हुए नजर आए। जलसे में दिल्ली से आए मौलाना अकीर्लुरहमान कासमी ने तकरीर की वहीं देश में अमन शांति की दुआएं की गई। इस दौरान सीरत कमेटी के मुफ्ती सलीम कासमी, हाफिज आबिद, हाजी मोहमम्द आसिफ, हाफिज मोहमम्द इसरार, मोहमम्द हाशिम, इरफान सिद्दीकी, पप्पू, मुफ्ती मुंतजिर, मोहमम्द शहरोज, चमन जाफरी, मोना जाफरी, कासिफ खां, लालू सिद्दीकी व मौसिन खां आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed