ड्राइवर ने लगाई मुख्यमंत्री से जान माल की सुरक्षा की गुहार
आजमगढ़ । ड्राइवर गुलशन को उसके मालिक अनिल ने जान से मारने की धमकी दी है, कारण की ड्राइवर गुलशन अपने मालिक की कार 1 अगस्त को लेकर अपने घर चला गया था । और रात में खाना खाने के बाद सो गया, इसी दौरान अज्ञात कारण से कार में आग लग गई थी, इसके बाद ड्राइवर ने सिधारी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया, जिसकी विवेचना सिधारी पलिस कर रही है, ड्राइवर गुलशन के मुताबिक उसके मालिक अनिल हमारे ऊपर दबाव बना रहे हैं, की या तो नई कार दो या फिर दो विश्वा अपनी जमीन मेरे नाम कर दो, गुलशन के मुताबिक मालिक एक रोज हमारे घर पर भी आ गया, और हमारी दादी को धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी, धमकी से डरे गुलशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है । अपने प्रार्थना पत्र मे गुलशन कुमार ने लिखा है कि मैं
गुलशन पुत्र स्व0 चंद्रशेखर सकिंन गेलवारा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ का निवासी है प्रार्थी गाड़ी नं0 UP 50 BH 8377 ब्रेजा चार पहिया वाहन चलाता था, जिसको अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर फूंक दिया गया, जिसकी प्राथमिकी FIR No.0308 वर्ष 2024 थाना सिधारी आजमगढ़ में दर्ज कराई थी, गाड़ी मालिक चित्रा कुमारी पत्नी अनिल कुमार निवासी 439A आसिफगंज थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ है, गाड़ी का बीमां खत्म हो गया था। गाड़ी मालिक ने बीमा का रिनुअल नहीं कराया था, अब गाड़ी को ठीक करने या नई गाड़ी देने के लिए गाड़ी स्वामी का पति अनिल कुमार पुत्र अज्ञात निवासी 439A आसिफगंज थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ द्वारा धमकाया जा रहा है, घटना दिनांक 15 9.2024 की है प्रार्थी के घर अनिल 10 व 12 गुंडो के साथ आया प्रार्थी घर नहीं था, तो प्रार्थी के दादी को घर में घुसकर डराया धमकाया और कहा तुम्हारे पास पैसा नहीं है, तो दो बिस्वा जमीन हमारे नाम से रजिस्ट्री कर दो। हम बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं, नहीं तो तुम्हारे पोते गुलशन और रिश्तेदारों के नाम से मुकदमा दर्ज कराएंगे, कि गाड़ी तुम ही लोग फूके हो, और मैं 2 दिन का मोहलत देता हूं, कि दो विश्वा जमीन रजिस्ट्री कर दो नहीं तो मैं आऊंगा तो गुलशन को उठा ले जाऊंगा, प्रार्थी की दादी लगभग 70 वर्ष की हैं, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई । प्रार्थी आकर दादी को दवा दिलवाया, घटना के समय गांव के कुछ व्यक्ति भी मौजूद थे, जो चश्मा जीत गवाह है, प्रार्थी को डर है कि किसी दिन अचानक आकर प्रार्थी को उठ न ले जाए, और जबरदस्ती गुंडे के बल पर जमीन की रजिस्ट्री न करा ले या पैसा रूपया कुछ भी छीन सकते हैं। अब तक प्रार्थी के घर दो बार आकर धमका चुके हैं। अगर प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार के साथ कुछ भी होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी अनिल की होगी।
Post Comment