ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव यशवीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ५२ वा जन्म दिन शुभ अवसर पर उत्तराखंड के बाजपुर पार्टी कार्यालय में सभी उत्तराखंड वासियो ने दीर्घायु की कामना करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मुलायम यूथ बिग्रेड के अरविंद यादव के नेतृत्व में केक काटकर जन्म दिन मनाया गया तत पश्चात ११ फलदार वृक्ष लगाए जाएँगे ।
इस मौके पर अरविंद दिवाकर, उज्जवल सिंह,विशाल यादव, शीशपाल यादव,अमित कुमार,मो आज़म,अमन प्रजापति,हनीफ ख़ा,राजेश संजय यादव,मेघा सैनी,लाला राम सैनी,सनी इंद्रजीत नागर,शिवम शर्मा, गोयल,सलमान,दबीर हैदर,अनिरुद्ध यादव,तेजस यादव,आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *