ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रामनगर प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद आर्य के निर्देशन व उप प्रभागीय वनाधिकारी किरन शाह वन सुरक्षा बल अजय कुमार के नेतृत्व में 30 जून को वन सुरक्षा बल स्टाफ गश्त पर था। गश्त के दौरान मुखबिरखास की सूचना वन निगम के चांदनी डिपों से वाहन सं0 यूपी25बीटी 6927 में साल का अतिरिक्त प्रकाष्ठ काशीपुर को जा रहा है। पर टीम द्वारा बैलपड़ाव बैरियर पर चैकिंग की गयी।चैकिंग के दौरान बैरियर के रजिस्टर में उक्त वाहन लगभग 08ः15 बजे रवाना हो चुका था। तत्पश्चात टीम द्वारा गाड़ी की खोजबीन व गश्त कर बैलपड़ाव के समीप पेट्रोल पंप में कुछ लकड़ी लदे वाहन खड़े पाये गये। वाहनों की चैकिंग के दौरान उक्त वाहन सं0 यूपी25बीटी 6927 को पेट्रोल पंप पर खड़ा पाया गया एवं वाहन की जांच की गयी किन्तु रात्रि अत्यधिक होने व हाइड्रा उपलब्ध न होने के कारण उक्त वाहन को बैलपड़ाव चैक पोस्ट पर खड़ा कर दिया गया। 01.07.2025 की प्रातः बैलपड़ाव बैरियर पर बैलपड़ाव स्टाफ द्वारा हाइड्रा बुलवाकर वन सुरक्षा बल टीम के सम्मुख वाहन में लदे प्रकाष्ठ को उतारकर नगों की गिनती की गयी। उक्त वाहन सं0 यूपी25बीटी 6927 के रवन्ने में दर्ज कुल 180 नगों के सापेक्ष 44 नग साल के अतिरिक्त पाये गये। जिसमें से 7 साल प्रकाष्ठ के नग ओवर साईज के पाये गये। इसके अलावा रवन्ने में दर्ज एवं मौके पर बरामद नगों में भिन्नता पायी गयी। समस्त प्रकाष्ठ को बैल पड़ाव रेंज स्टाफ की सुपुर्दगी मैं रखा गया है।टीम में निम्न उपस्थित रहे।किरन शाह उप प्रभागीय वनाधिकारी वन सुरक्षा बल,अजय कुमार वन आरक्षी,
मनमोहन सिंह वन आरक्षी,
मुराद अली,सुंदर बिष्ट वाहन चालक,नबी हसन आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *