ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
हर साल की तरह इस साल भी मुहर्रम की 7 तारीख़ को नगर नगर, मोहल्ले मोहल्ले, गांव गांव हुसैन की याद मे हुसैन के चाहने वालों ने बड़ी शिद्दत के साथ शद्दे निकाले और हर जगह उनका इस्तकवाल किया गया हुसैन के चाहने वालों ने बड़े बड़े लंगर लुटाये, ठंडा पानी, शर्वत, कोल्ड ड्रिंक, दाल रोटी आदि चीजें तकसीम की गयी। शद्दे गांव कुबेरपुर से शुरू होकर गढ़ी, चिलौली, चिलांका, जटवारा, लालबाग़, मऊरसीदाबाद, कोट, पहाड़ी, कटरा, भुड़िया, सैदपुर, अताईपुर, कज़ाम खा व नई बस्ती आदि जगह पहुंचे और लोगो ने बड़े शिद्दत के साथ सभी को गले लगाया शद्देा के साथ बड़े बड़े ढ़ोल मातम भी चल रहे थे जो जगह जगह अपनी थाप छोड़ रहे थे।मातमो की थापो से आसमान गूँज रहा था। लोग अपनी अपनी छतों से लंगर लुटा रहे थे। वहीं पुलिस हर जगह अपनी नजरें गड़ाई रही।