सांप के डसने से महिला की मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी के साथ सुधीर कुमार
फर्रुखाबाद।
मक्के के खेत में काम करते समय सांप के डसने से श्रीमती रेनू की मौत हो गई। कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम ऊगरपुर निवासी राजबहादुर आज पत्नी रेनू के साथ मक्के के खेत में काम कर रहे थे। करीब 1.30 सांप ने रेनू को सर्प ने डस लिया। लोहिया अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। रेनू के परिजन जनपद कन्नौज के ग्राम आदिलपुर में तांत्रिक से झाड फूंक करवाते रहे।
Post Comment