×

कायमगंज गंगा दरवाजा सांझी कमेटी की तरफ से निकली मनमोहक झांकिया

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद गंगा दरवाजा सांझी कमेटी की तरफ से आज बहुत ही मनमोहक झांकियां निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से खाटू श्याम बाबा की झांकी बहुत ही सुसज्जित रूप से धूमधाम के साथ शिवालय मंदिर से प्रारंभ होती हुई मैन चौराहा श्यामा गेट होती हुयी निकली। झांकी की शुरुआत वेद उच्चारण मंत्रों के साथ बालाजी के दीवाने परिवार के पियूष अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अनमोल अग्रवाल व अन्य ने आरती एवं पूजन के साथ की। सांझी की व्यवस्था देख रहे राजा रावत, अभिषेक रावत ,शिवराम कौशल, शानू कौशल,गोविन्द रावत, रवि कौशल ने बालाजी के दीवाने परिवार के सदस्यों का सम्मान पटका उड़ाकर किया। सांझी की व्यवस्था में राजा रावत, अभिषेक रावत ,शिवराम कौशल, शानू कौशल,गोविन्द रावत, रवि कौशल व अन्य लोगों का मुख्य योगदान रहा।

Post Comment

You May Have Missed