ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 32,पुलिस की 35,विकास विभाग की 17,विद्युत विभाग की 08, पूर्ती विभाग 05,चिकित्सा विभाग 04 व अन्य विभागों की 16 शिकायते कुल 117 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 19 का मौके पर निस्तारण किया गया।जिलाधिकारी ने कहा आईजीआर की शिकायतों में संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण करेगा। नक्शा नजरी अवश्य बनाएगा। इसके बिना निस्तारण माना नहीं जाएगा। वही दोनों पक्षों से बात की जाए। और न्यायोचित
निस्तारण किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।
समाधान दिवस में पिछले दिनों चर्चा में आए क्षेत्र के गांव जहानपुर की मस्जिद के मौलवी कुद्दूस खां ने डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने गांव के एक समुदाय के लोगों पर मस्जिद पर आकर धमकाने और बच्चों के सामने अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं एक ग्रामीण द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र को तहसीलदार ने फर्जी बताकर उसे जमकर हड़काया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की आड़ में एक भूमाफिया जिस पर पूर्व में पांच केस दर्ज हैं वह फर्जी प्रार्थना पत्र देकर शिकायतें कराया करता है। जबकि प्रार्थी का कहना था कि यह शिकायत उसी की है और प्रार्थनापत्र पर उसके हस्ताक्षर हैं।उन्होंने शिकायतकर्ता को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में डीएम ने कहा कि जांच कराकर कारवाई की जाएगी।
वहीं हिंदू संगठनों के नेताओं आकाश सिंह, राणा मनमोहन सिंह, जय किशन गुप्ता आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर क्षेत्र की मस्जिदों में बाहर से आकर रहने वालों की जांच कराई जाए, चारागाह की भूमि को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाए, शोभायात्राओं में होने वाले देवी देवताओं के स्वरूपों के फूहड़ और सड़क पर नृत्य पर रोक लगाने की मांग की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह,मुख्य विकास अधिकारी ,उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *