ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
श्री बालाजी महाराज की कृपा एवं गुरु महाराज के आशीर्वाद से बालाजी के दीवाने परिवार द्वारा आयोजित 37वां मासिक सुंदरकांड पाठ बालाजी सदन अग्रवाल कंप्यूटर पृथ्वी दरवाजा रेलवे रोड कायमगंज पर बहुत ही भक्तिमय रूप से संपन्न हुआ। सभी भक्तों ने मिलकर बाबा का गुणगान किया एवं भजनों को गाकर बाबा को रिझाया । श्री बालाजी महाराज के भक्त पीयूष अग्रवाल ने बताया श्री बालाजी महाराज को मनाने का एवं रिझाने का सर्वोत्तम उपाय भजन ही है , हम भजनों के माध्यम से ही बाबा को रिझा सकते हैं एवं बाबा को प्रसन्न कर सकते हैं। सभी भक्तों ने मिलकर सुंदरकांड पाठ को श्री बालाजी महाराज को पढ़कर सुनाया एवं भजनों की श्रृंखला को प्रवाहित किया। प्रियंका अग्रवाल ने श्री बालाजी महाराज एवं श्री खाटू नरेश बाबा के भजनों को मुख्य रूप से गाकर सुनाया तत्पश्चात सभी भक्तों ने मिलकर आरती की एवं प्रसाद ग्रहण किया बाबा के भक्तों में मुख्य रूप से पीयूष अग्रवाल प्रियंका अग्रवाल अनमोल अग्रवाल मान्या अग्रवाल शंभू शरण अग्रवाल कामिनी अग्रवाल प्रिया अग्रवाल दिशा अग्रवाल शुभी गोयल नीरू अग्रवाल सुधीर अग्रवाल ज्योति श्याम गौड़ जसविंदर गंगवार राजीव गुप्ता नेहा अग्रवाल गौरी अग्रवाल अनु अग्रवाल बिंदु अग्रवाल आरती अग्रवाल रुचि अग्रवाल बीना अग्रवाल मंजू अग्रवाल ज्योति अग्रवाल रेनू अग्रवाल भावना अग्रवाल बिंदु अग्रवाल इंदु गुप्ता गुंजन गोयल मानसी मित्तल पूनम अग्रवाल मुक्ता अग्रवाल उषा अग्रवाल सौरभ मित्तल रोहित मित्तल स्नेहा गौड़ बालकिशन श्रीवास्तव सुनील अग्रवाल संजीव गुप्ता नीरज अग्रवाल अनार सिंह विमल रिंकल रस्तोगी आदि अन्य भक्त सम्मिलित रहे।