ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना मे क्षेत्र के गांव मझोला निवासी धर्मेन्द्र (30) जनपद एटा के थाना जशरथपुर के गांव धीमर नगला निवासी उदयवीर (36) नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी उपासना (22) पत्नी गणेश क्षेत्र के गांव लुधइया निवासी अनार सिंह व लखन कुमार (30) घायल हो गए। आसपास के लोगो व 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद अनार सिंह व लखन कुमार को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।