ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित



फर्रुखाबाद-
स्कूल से घर आते समय आराध्या पांडे 12 वर्ष पुत्र अतुल पांडे लापता हुई थी
मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस और एसओजी टीम एक्टिव मोड में आई
एसपी आरती सिंह के निर्देशन में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व थाना पुलिस खोजबीन शुरू की।
24 घण्टे के अंदर ही लापता हुई छात्रा आराध्या पांडे को पुलिस व एसओजी टीम ने बरामद कर लिया
लापता छात्रा को जब एसओजी टीम व पुलिस शहर कोतवाली लेकर पहुंची उनके परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू छलकते दिखे
सिटी सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय व एसओजी टीम और पुलिस को परिजनों व अन्य लोगों ने माला पहनाकर सम्मानित किया पूरी टीम का आभार जताया
फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र का का मामला