ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह


कायमगंज/फर्रूखाबाद।
नगर कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के एक प्राइवेट स्कूल में गंभीर घटना सामने आई है। प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र वर्मा ने केजी कक्षा के 5 वर्षीय बच्चे को थप्पड़ मारा। थप्पड़ की वजह से बच्चे के गाल पर उंगलियों के निशान पड़ गए। रोता हुआ बच्चा जब घर पहुंचा और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी तो वह तुरंत उसे लेकर विद्यालय पहुंचे माता-पिता तथा परिजनों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। विद्यालय प्रशासन ने उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया। बच्चों की मां सुमन का आरोप है कि इससे पहले भी उनके बच्चे के साथ मारपीट की गई थी उस समय समझौता करा कर मामले को शांत कर दिया गया था। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे व उनके परिजनों को चौकी बुला लिया मोहल्ले के कई लोग भी कस्बा चौकी पहुंचे और विरोध जताया। विद्यालय के प्रबंधक योगेंद्र वर्मा का कहना है कि बच्चे ने दूसरे बच्चे के मुंह पर नाखून मार दिया जिससे उसे चोट आई थी तथा उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने बच्चे को डांटा और एक थप्पड़ मारा। पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। दोषी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।