×

भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी को धन्य करने के लिए लीलाओं का वर्णन किया- जगद्गुरु राधा मोहन शरण देवाचार्य


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज / फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के सी पी सभागार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में प्रवक्ता जगतगुरु राधा मोहन शरण देवाचार्य जी ने बताया पूतना चरित्र का वर्णन करते हुए भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी को धन्य करने के लिए अन्य लीलाओं का वर्णन किया। माखन चोरी भछण करते हुए मां यशोदा को मुख में ब्राह्मण के दर्शन कराया। कालिया मर्दन की लीला एवं ब्रह्म मोह भंग लीला का वर्णन करते हुए इंद्र का मान मर्दन करने के लिए गिर्राज महाराज को अपनी अंगुली पर धारण किया। बृजवासी से गिरिराज पूजन करवाया। इस कथा का आनंद लेते हुए यजमान सत्य प्रकाश अग्रवाल,डाo मिथिलेश अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, एवं मोनिका अग्रवाल, कृष्ण कुमार दीक्षित, मुन्नालाल गुप्ता, मंजू अग्रवाल,रजनी गोयल,सत्यनारायण अग्रवाल,रामकुमार अग्रवाल एवं समस्त कायमगंज वासी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed