ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद/
उधोग व्यापार मंडल मिश्रा गुट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन 30 जुलाई को रेलवे रोड स्थित मोहन पैलेस मे‌ सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह होंगी। शुक्रवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला व‌ नगर अध्यक्ष इंकलाब, महामंत्री राकेश सक्सेना के साथ व्यापारियों ने कार्यक्रम के लिए बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह को आमंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के कार्यक्रम में वह भाग जरूर लेंगी। व्यापारियों ने फतेहगढ़ पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही व्यापारियों ने शातिर अपराधी का इनकाउंटर पर पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। अपराधी मनू ने बच्ची का अपरहण करके बलात्कार कर हत्या की थी। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत उसे धर दबोचा गया। और मुठभेड़ में मार गिराया गया जिसको लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापार मंडल(मिश्रा गुट) के सरदार जगदीप सिंह, डॉ महेंद्र श्रीवास्तव, मनोज कुमार, रामजी पाठक, अंकुर श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार आर्य, रोहन कश्यप,
गोपाल कश्यप, सर्वेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *